वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (WFST) द्वारा स्पॉन्सर्ड  LNCT इंदौर में आयोजित

अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस में यंग रिसर्चर "अवार्ड फ़ॉर कटिंग एज रिसर्चेज " से नवाजा

मूल निवासी बकानी जिला झालावाड एवं वर्तमान कोटा शिक्षा नगरी में कार्यरत नयन गाँधी हुए अन्तराष्ट्रिय award "ACER (Award for Cutting Edge Researches)

अमिताभ पाण्डेय
यह बड़े गर्व की बात है कि पूरे देश भर से प्राप्त विभिन्न  नामिनेशन प्रविष्टियों में से इंटरनेशनल कांफ्रेंस की जुरी कमेटी द्वारा  राष्ट्रीय स्तर पर  राजस्थान राज्य एवं कोटा शिक्षानगरी से एक  मात्र चयनित युवा सोशल -टेक्नो -मैनेजमेंट विश्लेषक,पूर्व सलाहकार ग्रामीण विकास विभाग शासन सचिवालय जयपुर   श्री नयन प्रकाश गांधी को आज वर्ल्ड फेडरेशन आफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में और रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं LNCT ग्रुप ऑफ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नवी अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस में " अवार्ड फ़ॉर कटिंग एज रिसर्चसेज "से नवाजा गया ।

कांफ्रेंस सेक्रेटरी डॉ बसंत जी ने बताया कि इस अवार्ड सम्मान समारोह में कई आमंत्रित मुख्य अतिथियों में सम्मानीय आईपीएस अधिकारी श्री एस के दास  पूर्व  डी जी पी मध्यप्रदेश शासन ,वर्ल्ड फेडरेशन आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के इंडिया चेप्टर के चेयरमैन एवं रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन डॉ. सौरभ  ,डॉ. निपुण सिलावट प्रिंसिपल साइंटिस्ट -मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी इंदौर के वाईस चांसलर डॉ एस. के . सोमानी जी ,एवं सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के चांसलर डॉ मनीष चौधरी आदि थे ।

सभी गणमान्य अतिथियो एवं इंटरनेशनल अवार्ड निर्णायक जुरी मेमबर्स एवं सलाहकार कमेटी की उपस्थिति में नयन प्रकाश गाँधी को अवार्ड शील्ड एवम प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाये दी। श्री एन. पी.गाँधी वर्तमान में ओम कोठारी इंस्टीटूट कोटा में  असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है ,उनके एकेडमिक मेंटर ग्रुप डायरेक्टर ओम कोठारी ग्रुप ऑफ़ कालेज डॉ अमित सिंह राठौर है उन्ही के, दिशा निर्देश से वे एकेडमिक लाइन में सक्रिय हुए है।

वे बहुत ही जल्द ओम कोठारी कालेज  ग्रुप डायरेक्टर एवं प्रोफेसर सम्मानीय डॉ अमित सर की लीडरशिप में कोटा शिक्षा नगरी में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एक "रिसर्च ऑफ एक्सीलेंस" (ROE) नाम से एक सोशल, टेक्निकल एवं मैनेजमेंट फील्ड में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्टार्टअप  इंडिया को बढ़ावा देने हेतु रिसर्च प्रोजेक्ट में सतत प्रयासरत है ।

 

 

Source : अमिताभ पाण्डेय